EDU Mind Thinking Technique तकनीकी पर आधारित लर्न विद फन का कांसेप्ट मेरठ में लांच किया गया है। इसमें बच्चे ना केवल खेल खेल में शिक्षा को सीखेंगे बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही यह संभव होगा। संस्थापक संजीव शर्मा बताते हैं कि, यह बच्चों को शिक्षित करने का नया तरीका है इसमें बगैर किसी को भी अपन के बच्चों को हर तरह की जानकारी दे दी जाती है जो कि अभी तक किताबों पर निर्भर है।
EDU Mind Thinking Technique कांसेप्ट को लांच करने के पीछे वजह यह है कि, क्योंकि बच्चों की फितरत खेल में ज्यादा होती है इसलिए पूरी सिलेबस को फनी अंदाज में बदल दिया गया है। इसमें काउंटिंग से, वाकई सीखना, स्पेलिंग, एनिमल्स, बर्ड्स के अलावा दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले हजारों शब्दों को बच्चा सीख सकता है। पूरा कॉन्सेप्ट जानने के लिए इस पूरी वीडियो को देखें।
EDU Mind Thinking Technique में गरीब बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा
संस्थापक संजीव शर्मा ने बताया है कि यद्यपि उन्होंने फीस बहुत कम रखी हुई है लेकिन फिर भी कोई ऐसा बच्चा जो यहां आकर सीखना चाहता है लेकिन उसके पास खींच के पैसे नहीं है उनके लिए उन्होंने स्पेशल कोटा बनाया हुआ है, प्रतिमाह कुछ बच्चों को शिक्षा भी उपलब्ध कराने का प्लेन उन्होंने बनाया है। ई रेडियो इंडिया से बातचीत में कहा है कि जिनके यहां आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह अपने बच्चों को यहां से आसानी से शिक्षा दिला सकते हैं, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता के लिस्ट में गरीब बच्चे प्रथम पंक्ति में हैं।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com