मिर्जापुर में थर्मल पावर प्लांट को लेकर हुई पर्यावरण सुनवाई

Environmental hearing held in Mirzapur regarding thermal power plant

मिर्जापुर। अदाणी समूह तत्वाधान में मिर्जापुर में स्थापित होने जा रहे सदर तहसील ददरी खुर्द गांव में 1600 मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्थापित करने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति को लेकर लोक सुनवाई का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आयोजित किया गया। जिसमे सभी क्षेत्रवासी स्थानीय ग्रामीणों सहित पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भी भाग लिया। विधायक ने कहा कि पावर प्लांट लगने से काफी रोजगार सृजन और विकास होगा।

अपर जिला अधिकारी शिव प्रसाद शुक्ला व क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी सोनभद्र व अदाणी ग्रुप अधिकारी और तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्लांट से जिले का चहुमुखी विकास होगा।