Film Gadar 2 और Akshay Kumar की Film OMG 2 दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इन दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है और नतीजा अक्षय कुमार के लिए निराशाजनक है. पहले दिन के कलेक्शन में ‘गदर 2’ ने ‘ओएमजी 2’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन पिछड़ गई है. जानिए दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया।
Film Gadar 2 का पहले दिन का कलेक्शन
सनी देओल और अमीषा पटेल की Film Gadar 2 को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। Film Gadar 2 ने पहले दिन करीबन 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि फिल्म ने 40 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Film Gadar 2 की इस कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया है। इन दमदार आंकड़ों के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी दूसरी ओपनिंग फिल्म बन गई है। साल की पहली बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘पठान’ के नाम है। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था।