Food and Drugs Office Meerut पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने इसे सहन न करने योग्य बताया। खैरनगर में दवाई व्यापार मंडल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आशु शर्मा ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान किया है।
दवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा के लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर ड्रग्स विभाग (Food and Drugs Office Meerut) के अधिकारियों द्वारा दवा व्यापारियों का जो शोषण तथा उत्पीड़न हो रहा है उसे पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा।
ड्रग्स विभाग (Food and Drugs Office Meerut) के अधिकारियों कि शह पर कार्यालय में खुलेआम रिश्वतखोरी जैसा भ्रष्टाचार चल रहा है। रिश्वत न देने पर व्यापारियों को चक्कर कटाए जाते हैं, कागजों में कमी बता कर उत्पीड़न किया जाता है। मेडिकल स्टोर पर चेकिंग के नाम पर सैंपलिंग की जाती है। खैरनगर दवा बाजार मे संगठन सभी प्रकार के चेकिंग का खुला विरोध करेगा।
Food and Drugs Office Meerut में भ्रष्टाचार पर रणनीति में ये लोग रहे शामिल
इस दौरान खैरनगर दवाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर विष्णु कुमार, महामंत्री पद पर पियूष शर्मा, शिवोन गुप्ता कोषाध्यक्ष सहित 21 पदाधिकारी नियुक्त किए गए। पदाधिकारियों को व्यापारिक हितों में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष हाजी शारिक ने किया। मुख्य रूप से सदर मंजीत सिंह कौछड़, जिला अध्यक्ष विजय ओबेरॉय, शन्नी गुप्ता, संजय शर्मा मंसुर भाई, अनुज कुमार, मनीष शर्मा, अय्यूब कुरैशी, विजय राठी, आसिफ खान, नीरज कौशिक शामिल रहे।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
Acomplete Solution of your problem
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com