नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर रविवार को देखें वीडियो समाचार

Free Narayan Limb Measurement Camp of Narayan Seva Sansthan on Sunday

मेरठ। नारायण सेवा संस्थान एवं रोटरी क्लब मेरठ शिवम के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशभर के दिव्यांगों की सेवार्थ विशाल निःशुल्क नारायण लिंब एवं कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन आगामी 22 जून को गढ़ रोड स्थित ला फ्लोरा रिसोर्ट में आयोजित होगा।

गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए संस्थान के ट्रस्टी-निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि ऐसे लोग जो किसी हादसे या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंगविहिन हुए हैं, उन्हें दिव्यांगता की तकलीफ से मुक्ति देने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध है। पदमश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव की प्रेरणा से संस्थान विगत 40 वर्षों से मानवता के क्षेत्र में सेवारत है। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों को मदद पहुंचाने के संकल्प से विशाल निःशुल्क दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण लिम्ब मैजरमेंट शिविर मेरठ में 22 जून को प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान का मेरठ में यह पहला फ्री कैम्प होगा। इसमें दिव्यांगों को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा देखा जाएगा। उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ नारायण लिम्ब के लिए माप लिया जाएगा। इन दिव्यांगों को संस्थान लगभग दो माह बाद पुनः शिविर आयोजित कर इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरित करेगा, साथ ही निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भी चयनित किए जाएंगे। जिनकी उदयपुर स्थित हॉस्पिटल में सर्जरी होगी।

रोटरी क्लब मेरठ शिवम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रतीक जैन ने बताया कि समाज में अपने को अलग-थलग और असहाय समझने वाले दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ते हुए समाज में उनकी सहभागिता का अहसास करवाना भी इस शिविर का उद्देश्य है, ताकि वे भी सामान्यजन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढ़ा ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांग व परिजनों को निःशुल्क भोजन, चाय अल्पाहार दिया जाएगा। शिविर में मेरठ के गणमान्यजन और समाजसेवी भी आमन्त्रित किए गए हैं। इस दौरान संस्थान ट्रस्टी-निदेशक देवेंद्र चौबीसा, रोटरी क्लब मेरठ शिवम प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रतीक जैन, शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढ़ा, आश्रम प्रभारी विशाल शर्मा और जनसम्पर्क सहायक बंशीलाल मेघवाल ने शिविर का पोस्टर जारी किया।