Gehraiyaan Official Trailer: दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराईया का आज ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है बतादें इस फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भुमिका निभाते नजर आंएगे वही इस फिल्म का फैंस को बैस्ब्री से इंतजार है ये मूवी रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें पावर बेस्ड लव, लस्ट का मिक्स डोज है. वही खास बात ये है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के जमकर रोमांटिक और किसिंग सीन्स दिखाए गए हैं
Gehraiyaan Official Trailer: दीपिका और सिद्धांत के किसिंग सीन्स ने डाली ट्रेलर में जान
