Ghaziabad: कोविड-19 महामारी को लेकर जिलाधिकारी ने जन समस्या के लिए की एडवाइजरी जारी
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को करोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाएं जा सके इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए जनपद के समस्त नागरिकों का आवाह्न करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ हैं।
अतः जनपद के सभी नागरिक अपने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले, घर के बाहर निकलने पर सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य करें। यात्रा के दौरान बाजारों में, कार्यालय में, सभी माल्स में तथा अन्य स्थानों पर सभी नागरिक मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।
उन्होंने कहा कि जिला-प्रशासन सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुरक्षित भी करा रहे हैं, ताकि सभी जनपद वासियों कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। अंत में जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आवाह्न किया है कि वह करोना के संक्रमण में जागरूक बने रहे और जागरूकता की कोरोना से बचाव है। अतः सभी नागरिक अपने दैनिक जीवन में मास्क का प्रयोग अवश्य करें और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें, ताकि सभी जनपद वासी स्वास्थ्य बने रहें।