Loading Now

Ghaziabad: डीएम, एसएसपी ने जांची विभिन्न क्षेत्रों व हाॅटस्पाट केन्द्रों की व्यवस्था

Ghaziabad: डीएम, एसएसपी ने जांची विभिन्न क्षेत्रों व हाॅटस्पाट केन्द्रों की व्यवस्था

20200513_192242 Ghaziabad: डीएम, एसएसपी ने जांची विभिन्न क्षेत्रों व हाॅटस्पाट केन्द्रों की व्यवस्था

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। COVID-19(कोरोना वायरस) को मद्देनज़र रखते लॉकडाउन में डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों जैसे कि नोएडा, दिल्ली व बागपत बार्डर एरियो के विभिन्न हाॅटस्पाट क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया।

ज्ञात हो कोविड़-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई इलाकों को हाॅटस्पाट घोषित किया गया है, जहां सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, आवश्यक सेवाओं के व्यक्तियों व वाहनों के अतिरिक्त किसी भी आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।

आपको बता दें कि विभिन्न थानाक्षेत्रों के हाॅटस्पाट जाकर स्थिति का भी जायजा लिया गया। इतना ही नहीं, वहां मौजूद मिले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने, मास्क आवश्यक रूप से लगाने व ग्लब्स यूज़ करने के लिए भी बताया गया। वहीं, दूसरी तरफ उपस्थित हुए लोगों कि परेशानियों के बारे में भी जानकारी की गई हैं।

दरअसल, एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीयों समेत पुलिसकर्मियों को जनपद के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर रूप से फ्लैग मार्च/पैदल मार्च करने, और किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से पैदल चलने वाले व्यक्तियों एवम् पैदल रिक्शा, साइकिल पर चलने वाले व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाने एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक रूप से वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Share this content:

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।