Ghaziabad: पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन समेत दो थानों का किया स्थलीय निरीक्षण

रूटीन एक्सरसाइज केअंतर्गत कार्यकी गुणवत्ताको परखतेहुए लियाजायजा

  • फाईज़ अली सैफी || गाजियाबाद

गाज़ियाबाद। पुलिस महानिरीक्षकप्रवीण कुमारने बृहस्पतिवाररूटीन एक्सरसाइजके तहतगाज़ियाबाद पुलिस लाइन पुलिसऑफिस केसाथसाथसंबंधित थानेकविनगर औरथाना मसूरीका स्थलीयनिरीक्षण किया।उन्होंने रूटीनएक्सरसाइज के दौरान कार्यो कीगुणवत्ता काजायजा लिया, अच्छे कार्यों की सराहना की तो वहीं कमियों पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

पुलिस महानिदेशक प्रवीणकुमार काकहना हैकि वहअपराधियों का आईडेंटिफिकेशन कर रहेहैं ताकि उन्हें जल्द से जल्दसलाखों केपीछे पहुंचाया जा सके। कुख्यातों को कठोरतमभाषा मेंजवाब देने का मन बना चुकी पुलिस के मुखिया का मानना है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधियोंको चिन्हितकिया जारहा हैं, ताकि वहजल्द बाहरना निकलपाए। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यूपी की पुलिस की खराब छबि को पुलिस महानिदेशक किस तर से दुरुस्त करेंगे।


Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com