Sultanpur News: जिले में बुखार बेकाबू होने लगा है। मेडिकल कॉलेज समेत अस्पतालों में संक्रामक रोगियों की तादाद बढ़ने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर खाली नहीं रहने के चलते परिजन मरीज को गोद में उठाकर इधर-उधर भटक रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में बेड फुल हो गए हैं। इमरजेंसी में बेड, कुर्सी, स्ट्रेचर के अलावा जमीन पर मैट लगाकर भी इलाज करना पड़ रहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों व परिजनों की भीड़ अधिक होने के चलते यहां ढंग से इलाज करना संभव नहीं हो पा रहा है। उधर, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बुखार के मरीजों की भीड़ लगी रही। लगातार बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं।
मेडिकल कॉलेज के पुरुष अस्पताल में सोमवार को कुल 1843 नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि करीब 900 पहले के मरीजों का इलाज किया गया। ओपीडी के डॉक्टरों ने बताया कि करीब 850 मरीज बुखार से पीड़ित आए थे, जिनका इलाज किया गया। इसके अलावा डायरिया, टाइफाइड, मलेरिया के मरीज भी आ रहे हैं। इनकी तादाद में भी इजाफा देखा जा रहा है।