अररिया। जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमांकन पिलर संख्या 188/3 के पास मानिकपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह फुलकाहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 390 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
एसएसबी बीओपी कैंप के इंस्पेक्टर हरबंस लाल एवं फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी हुई।कार्रवाई के दौरान तस्कर के मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी प्रमोद महतो है। मानिकपुर गांव में एसएसबी और फुलकाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। गिरफ्तार शराब तस्कर का नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करने के बाद फुलकाहा थाना लाया गया।
फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।