- मेरठ, ई-रेडियो इंडिया
75 अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद, किन एवं हिलदारी के संयुक्त प्रयास से नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत 3 स्कूलों ने वेस्ट मटेरियल से चीजें बनाकर के प्रदर्शनी लगाई। शहर में वेस्ट उद्यमियों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा 30 वर्षाे से लगातार शहर में कचरा वेस्ट उधमी का कार्य करने वाले विश्वनाथ, धर्मेंद्र, वीरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।
वही प्रथम पुरस्कार महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज, कुलड़ी मसूरी,दूसरा पुरस्कार सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज व तीसरा पुरस्कार द्वारा मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी को प्रदान किया गया।
इस मौके पर पालिकाध्यख अनुज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, गीता कुमाई, प्रताप पवार, कुलदीप रौंछेला, दर्शन रावत, सेनेटरी इंस्पेक्टर किरण राणा ,वीरेंद्र बिष्ट, कीन संस्था से अशोक कुमार, विक्की, शुभम, अजीत, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, अभिलाष, किरण, कमल, निशा, जेबा, अमरीन, बबीता, लीला, सलोनी, माया, दीपक, अरुण, अंजलि, आदि मौजूद थे।