जयसिंहपुर/सुलतानपुर। सदर विधानसभा (जयसिंहपुर) विधानसभा क्षेत्र एक ऐसी विधानसभा है, जहा माना जाता है कि इस विधानसभा क्षेत्र से जिस पार्टी का विधायक बनता है उसी की सरकार बनती है। हांलाकि अबतक आंकड़े यही रहे हैं, वैसे इसबार जयसिंहपुर में लड़ाई काफी दिलचस्प होती जा रही है, एक तरफ दो बार के विधायक रहे बसपा प्रत्याशी ओपी सिंह जिन्हें विकास पुरुष के रूप में देखा जाता है, तो दूसरी तरफ भाजपा से समझौते में निषाद पार्टी के खाते में आई जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार से हार का मुंह देखने वाले राजबाबू उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है। इसबार बसपा से ओपी सिंह तो निषाद पार्टी से राजबाबू उपाध्याय, दोनों प्रत्याशियों की हैट्रिक का सवाल भी उठाया जा रहा है, यदि परिणाम बसा प्रत्याशी ओपी सिंह के पक्ष में जाता है तो जीत की हैट्रिक लगाएगें, यदि जीत का सेहरा राजबाबू उपाध्याय के सर सजता है, तो उन्हें पहली बार माननीय बनने का अवसर मिलेगा, परंतु परिणाम उनके विपरीत जाता है, तो हार की हैट्रिक लगेगी, हांलाकि परिणाम अपने, अपने पक्ष में करने के लिए बसपा और निषाद पार्टी के प्रत्याशी पूरी ताकत से क्षेत्र में लगे हुए है, बसपा प्रत्याशी ओपी सिंह को क्षेत्र में विकास पुरुष माना जाता है, जबकि राजबाबू उपाध्याय को खुद को साबित करने के लिए अभी जयसिंहपुर विधानसभा से जीत की जरूरत है।