माछरा जिला पंचाायत सदस्य: वार्ड 28 से आकाश पलट सकते हैं बाजी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान हो गया है, प्रत्याशी तैयारी भी करने लगे हैं लेकिन आरक्षण की सूची अधर में लटकी हुई है जिसकी वजह से थोड़ा सा असमंजस है। मेरठ जनपद में भी प्रत्याशियों का जनसम्पर्क जारी है। आकाश शर्मा वार्ड 28 से जिला पंचायत सदस्य के लिये इस बार ताल ठोंकने को तेयार है।

आकाश शर्मा के दादा दयानन्द शर्मा प्रधानाध्यापक थे, अपने जीवनकाल में उन्होंने माछरा गांव में डाकघर व सहकारी समिति की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया था…. आकाश भी उन्हीं के पगचिह्नों पर चल रहे हैं।

आकाश के पिता संजय शर्मा जिला सहकारी संघ के सभापति व माछरा ब्लॉक के उप प्रमुख रहे। उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्रामवासियों ने आकाश को अपना प्रतिनिधित्व सौंपने का मन बना लिया है।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
e service mantraAdvt3Full
PUPSVM
image description

नीचे ईमेज पर क्लिक करके ओशो रजनीश जी की जीवन बदल देने वाली किताबों को मंगवा सकते हैं-