Kamal Dutta Sharma Byke Rally: हजारों युवाओं ने एकसाथ लगाया जयकारा

Kamal Dutta Sharma Byke Rally: भाजपा के फायरब्रांड नेता कमल दत्त शर्मा ने बाईक रैली निकालकर पूरे देश को यह संदेश दिया कि मेरठ का युवा उनके साथ है और देश के लिये सदैव वो पहली कतार में खड़े दिखाई देंगे।

हजारों की तादात में युवाओं की भीड़ यह बयां कर रही है कि कमल दत्त शर्मा युवा दिलों की धड़कन बन चुके हैं। हर साल यह बाईक रैली उन्होंने देश के अमर शहीदों को याद करने के उद्देश्य से आयोजित किया है।

Kamal Dutta Sharma Byke Rally बनेगी इतिहास

लोगों के साथ हर प्रकार के सुख दुख में साथ देने वाले कमल दत्त शर्मा भाजपा के फायरब्रांड नेता बन चुके हैं और आने वाले समय में जब भी हिंदुत्व के धुरंधरों की लिस्ट तैयार की जायेगी तो कमल दत्त शर्मा का नाम पहली कतार में शामिल होगा।…

Kamal Dutta Sharma Byke Rally श्रीराम पैलेस से निकाली गई बाईक रैली शहर के विभिन्न जगहों से निकलती हुई बाबा साहब अंबेडकर चौक पर समाप्त हुई। यहां कमल दत्त शर्मा ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को माल्यार्पण किया। बाईक रैली के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग के अलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

PUPSVM
image description
Apex Superficiality Hospital Jaunpur Uttar Pradesh
Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh