Kanpur Update: मां बोली वह हत्यारा है उसे मार दो, पिता बाेले हमें कुछ नहीं पता कि क्या हुआ

vikash dubey

  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

लखनऊ। कानपुर मुठभेड़ प्रकरण में हत्यारोपी विकास दुबे के मकान को ढहाये जाने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने उनके पिता से विकास दुबे की घटनाक्रम के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, क्या हुआ? कैसे हुआ? यह उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता, जिसे पता हो उससे पूछ लो। हमें जो कहना है हम अदालत में जाकर कहेंगे। वह पुल निर्माण में लगा हुआ था उसका सामान देख देखभाल करना उसकी जिम्मेदारी थी और वह वही कर रहा था यहां क्या हुआ यह उन्हें बिल्कुल नहीं पता।

मां का दिल दुखा तो बोली विकास को मार दो

वहीं पर विकास की मां का कहना है कि उसने बहुत जघन्य अपराध किया है, उसने जिनका दिल दुखाया है उसके लिए तो वह ईश्वर से क्षमा प्रार्थी हैं। ऐसे में विकास को अगर मार दिया जाए तो भी कम नहीं होगा, क्योंकि विकास ने बहुत गलत और जघन्य ने काम किया है। एक मां के मुख से इस तरह का शब्द अपने बेटे के लिए निकलने का मतलब है कि वह कितनी व्यथित और पीड़ित होगी उसने भी दूसरे को दर्द को महसूस किया उसके बाद उसने विकास के बारे में ऐसे शब्द कहे।
Vikash dubey kanpur criminal %2B%25289%2529
आपको बता दें कि विकास ने पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था, इसके बाद से सियासत में भी लगातार इस माहौल को उछालने की कोशिश की गई। विपक्षियों ने यूपी की योगी सरकार पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है। ऐसे में पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार विकास के खिलाफ कार्रवाई करने को तत्पर हैं। 

बताया जा रहा है कि विकास के घर को ढहाने के बाद उसके घर के बैकग्राउंड में कुछ मिला है। वहीं विकास के दो साथियों को भी इनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है लेकिन विकास 36 घंटे के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। ऐसे में पुलिस पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com