Khabarein Fatafat Uttar Pradesh 18 Feb 21 || Today Breaking News in Hindi 18 feb 21 || खबरें फटाफट उत्तर प्रदेश में देखिये प्रमुख खबरें एक साथ, एक जगह पर। ई-रेडियो इंडिया को एड शॉर्टकट टू होमस्क्रीन करें और पायें रोजाना की नि:शुल्क खबरें-
1-आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को होगी फांसी, यूपी में हुए इस जुर्म को सुनकर कांप जाएगी रूह
यूपी के अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 की रात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज कर दी है. आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब किसी महिला कैदी को फांसी पर लटकाया जाएगा।
वहीं शबनम के चाचा और चाची शबनम और उसके प्रेमी की बीच चौराहे पर फांसी की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मामला 14-15 अप्रैल 2008 का है. जब शोकत अली की बेटी शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ प्रेम संबंधों के चलते परिवार के सात सदस्यों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा होने के बाद शबनम और उसके प्रेमी सलीम को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया. मथुरा जेल ने फांसी की पूरी तैयारी कर ली है शबनम नाम की अपराधी की फांसी की तारीख जिस समय तय हो जाएगी उसको फांसी देने मेरठ से पवन जल्लाद मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे
2-मायावती का बड़ा हमला, कहा- यूपी में चुनाव से पहले शुरू हुआ नेताओं, वकीलों की हत्याओं का दौर
बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है. यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि प्रदेश में चुनावों से पहले नेताओं और वकीलों की हत्याओं का दौरा शुरू हो गया है. इसको लेकर उन्होंने चिंता भी जाहिर की. साथ ही उन्होंने सरकार से इस पर ध्यान देने की अपील भी की है.मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक है. किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना. सरकार ध्यान दे
3-यूपी के बजट सत्र में विधानभवन में तैनात होंगे एटीएस कमांडो, सुरक्षा बैठक में हुआ फैसला
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एसटीएफ ने पीएफआई के दो कमांडरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने विधान भवन की सुरक्षा बढ़ा दी है। गुरुवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। विधान भवन पर सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए जाएंगे।बता दें कि मंगलवार को एसटीएफ ने पीएफआई के दो सदस्यों को गुड़ंबा से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस के मुताबिक राजधानी को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की योजना थी।
4-किसानों ने पांच हजार करोड़ की बेची फसल, फिर भी नहीं उतरा बैंकों का कर्ज
उत्तर प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ी या नहीं बढ़ी यह अलग बात है, लेकिन किसानों पर बैंकों के कर्ज में एक पैसे की भी कमी नहीं हुई है। उल्टा किसानों पर बैंकों का कर्ज बढ़ता ही जा रहा है। पिछले एक साल में किसानों ने केवल चीनी मिलों व सरकार को ही गन्ने, गेहूं व धान की पांच हजार करोड़ से अधिक की फसल बेची है। किसानों के बाकी भी कुछ न कुछ व्यवसाय हैं लेकिन इसके बाद भी किसानों पर कर्ज कम नहीं हो रहा है।
बिजनौर जिले में करीब चार लाख किसान परिवार हैं। किसान गन्ना, गेहूं, धान के अलावा सब्जियों की खेती प्रमुखता से करते हैं। कुछ किसान अब केले, पॉपुलर आदि की फसलों का भी रुख कर रहे हैं।
5- हापुड़ में कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर
हापुड़ धौलाना रोड के पिलखुआ चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक कैंटर ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक बच्चे की जान चली गई हैं, तो वहीं मोटरसाइकिल सवार देवर और भाभी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें, उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। वहीं, दूसरी तरफ कैंटर चालक मौके से फरार हो गया हैं, जिसकी तलाश की जा रही हैं।
6-महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
बुधवार को महिलाओं के द्वारा एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई । यह कलश यात्रा सारे के ब्लॉक से होते हुए, फिर सरदार पटेल नगर से होती हुई अपने निज स्थान न्यू के ब्लॉक जैन मंदिर पर समाप्त हुई ।मंदिर पर ही भगवद गीता का आयोजन हुआ। जिसमें सेविका रजनी द्वारा भगवान श्री कृष्ण की महिमा को विस्तार पूर्वक भक्तों को बताया गया तथा मानव धर्म का असली उद्देश्य क्या है इसका महत्व बताया गया। और उसके द्वारा किए गए सभी कार्यों से ही हमें मुक्ति का द्वार मिल सकता है। तथा संत अखंड चेत नानंद जी महाराज द्वारा संसार के कल्याण तथा अपने संत धर्मों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी महिलाओं का सहयोग रहा
7-मेडिकल थाना क्षेत्र में गरजा नगर निगम का बाहुबली किनारे पर रखें सभी को के किए ध्वस्त
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से सभी खोखे वालों को नोटिस चस्पा कर दिया गया था उसके बाद भी कई बार इनको नोटिस के माध्यम से खोखे खाली कर देने को नगर निगम काफी लंबे समय से प्रयास कर रहा था आज नगर निगम के अधिकारियों सहित थाना मेडिकल की फोर्स ने अतिक्रमण कर सभी को के खाली करवा दिए और धावथीकरण का कार्य किया। इस दौरान खोखे पर बैठे सभी व्यापारी मायूस नजर आए और तो और एक व्यापारी की पत्नी अपने आंसू नहीं रोक पाई जिसको देख नगर निगम के अधिकारियों ने महिला को खोके से हटा धावथीकरण का कार्य किया
8-आरजी पीजी कॉलेज में हुआ ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ।
मेरठ। संजीवनी महिला संस्था द्वारा आरजीपीजी कॉलेज में ब्यूटीशियन कोर्स का आरंभ किया गया जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शिखा शर्मा जी द्वारा किया गया संजीवनी अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि इस कोर्स को कराने का उद्देश्य लड़कियों को सशक्त आत्मनिर्भर बनाना है ।संस्था द्वारा 14 वर्षों से लगातार इस तरह के कोर्स शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कराए जाते हैं ।जिससे हजारों महिलाएं में लड़कियां लाभान्वित हो चुकी हैं। प्रधानाचार्य ने संजीवनी द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर डॉ मनीषा, डॉक्टर गरिमा ,अनु रस्तोगी, डॉ कुमकुम, अत्याधिक टीचर उपस्थित रही।
9-मैक्स हॉस्पिटल ने न्यूरोसर्जिकल की तरक्की पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया
मेरठ डॉ अमिताभ गोयल ने बताया कि ऐसे ट्यूमर को निकालना सबसे खतरनाक जोखिम पूर्ण होता है क्योंकि कुछ मामलों में सर्जरी के बाद मरीजों के सभी अंगों के स्थाई रूप से विकलांग शादी हो सकती है कि मर के आकार और मौजूदगी के स्थान तथा मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने एंडोस्कोपी, रेट्रोमेटिर्ड, करीना टॉमी की सलाह दी ब्रेन स्टेम में ट्यूमर तक पहुंच बनाने के लिए इस प्रक्रिया में कान के पीछे की होल जितना एक छोटा सा छेद किया जाता है या एक सुरक्षित और बहुत कम सर्जरी वाला इलाज है जो सफल रहा और हमारी टीम ने ट्यूमर निकाल दिया ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी होशो हवास मेथी और खाना भी खाने लगी इसके बाद उन्होंने अस्पताल से छुट्टी मिल गई।