शिविर में 226 मरीजों की नि:शुल्क जांच

  • करौदी कला, सुल्तानपुर

Lalta Prasad Public School Haripur में 226 मरीजों की नि:शुल्क जांच में आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर का धनंजय मिश्र (शाखा प्रबंधक-बैंक आफ.बडौदा हरीपुर) ने धूप दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

  • अम्बरीश मिश्र (पत्रकार) ने किया शिविर का आयोजन
  • नेत्र शिविर का आयोजन पुनीत कार्य: धनन्जय मिश्र
  • 31 मोतियाबिंद के मरीजों सहित 226 की हुई जांच

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक धनंजय मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए कार्य करना विद्यालय परिवार का सराहनीय कार्य है। धनंजय मिश्र ने कहा कि किसी की आंखों में रोशनी लाना उसके जीवन का सबसे अहम कार्य होता है। आयोजक अम्बरीश मिश्र (पत्रकार) ने शाखा प्रबंधक को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

कैंप में इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल मुंशीगंज अमेठी के डॉक्टर व टीम ने नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन की तिथि निर्धारित किया। शिविर में 226 मरीजों की आँखों का परीक्षण किया गया। जिसमें 31 मोतियाबिंद पीडित थे।

इस अवसर पर उमाशंकर मिश्र, संतोष तिवारी, भोले दूबे, अंतिम मिश्र, शिवकुमार, आलोक कुमार, राकेश मिश्र, सुधाकर, चन्द्रमणि मिश्र, महेन्द्र यादव, अभिषेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Lalta Prasad Public School Haripur में 226 मरीजों की नि:शुल्क जांच
Lalta Prasad Public School Haripur में 226 मरीजों की नि:शुल्क जांच