- अर्चना सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली के महरौली में 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणास्रोत परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती मनाई गई एवं सीमा अग्रवाल (कवियत्री व समाज सेविका) का जन्मोत्सव भी मनाया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि योगानंद शास्त्री जी (पूर्व अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा), पुष्पा सिंह जी (पूर्व निगम पार्षद महरौली), आरती सिंह जी (पूर्व निगम पार्षद महरौली), रमेश कुमार कल्लू भाई (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महरौली), गीता बलोदी जी (समाज सेविका) रहे।
“संघर्ष जितना कठिन होगा , जीत उतनी ही शानदार होगी” – स्वामी विवेकानंद जी
अतिथियों का सम्मान श्रीमती सीमा अग्रवाल, योगेश कौशिक, सोनल मिश्रा, छाया श्रीवास्तव, आरिफ सैफी, जामिया खान द्वारा किया गया।
आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। 200 से अधिक उपस्थित निवासियों के बीच में केक काटा गया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 70 से अधिक बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
बच्चों ने स्वामी जी के विचारों को सुना एवं उपस्थित सभी लोगों ने योग किया । कार्यक्रम के अंतिम दौर में नींबू चम्मच दौड़ भी आयोजित की गई जिसमें लोगों व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया । श्रीमती सीमा अग्रवाल जी तथा जामिया खान व श्री योगेश कौशिक द्वारा आए हुए अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया।