Meerut Press Club का वनवास खत्म, 14 साल बाद कार्यकारिणी गठित

Meerut Press Club में एक बार फिर चहलकदमी दिखी। चौदह वर्षों का वनवास खत्म होने के बाद से एक नये पदाधिकारियों की घोषणा की गई। Meerut Press Club पर आयोजित एक बैठक में कार्यवाहक कार्य समिति का सर्व सम्मति से गठन किया गया। जिसमें रवि शर्मा को अध्यक्ष तथा दिनेश दिनकर को महामंत्री घोषित किया गया, इनके साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी तथा सात सदस्यीय संरक्षक समिति की भी घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक गोस्वामी ने की।

Meerut Press Club Meeting
Meerut Press Club Meeting

Meerut Press Club की कार्यकारिणी तथा संरक्षक समिति

Meerut Press Club में बैठक के संचालक दिनेश चन्द्रा ने बताया प्रेस क्लब की भावी कार्य समिति में कुल 25 लोग होंगे। जिनमें तीन विशेष आमंत्रित सदस्य भी होंगे। बैठक में रवि शर्मा (अध्यक्ष), केके शर्मा (उपाध्यक्ष), संजीव तोमर (उपाध्यक्ष), दिनेश दिनकर (महामंत्री), मुकेश गोयल (कोषाध्यक्ष), विकासदीप त्यागी (मंत्री), नरेश उपाध्याय (मंत्री), रामभूल तोमर (मंत्री), राजीव वशिष्ठ (उप मंत्री), राजीव शर्मा (उप मंत्री), शाहीन परवीन (उप मंत्री), राजेश शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य) सहित कुल 12 सदस्यों की घोषणा की गई। शेष 13 सदस्यों की घोषणा प्रेस क्लब की सदस्यता पूरी होने के बाद की जाएगी। उन्होंने बताया कि Meerut Press Club के संरक्षक समिति में रवि बिश्नोई, इन्द्र मोहन आहूजा, अशोक गोस्वामी जी, हरेंद्र चौधरी, संतराम पांडे, विनोद गोस्वामी तथा दिनेश चन्द्रा रहेंगे।

Meerut Press Club में जैसे ही नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ ने तालियां बजाकर और मेज थपथपा कर नई कार्य समिति का स्वागत किया। नवरात्रि के बाद नई कार्य समिति का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा।

Meerut Press Club के नये अध्यक्ष ने क्या कहा

Meerut Press Club के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि आज के समय में पत्रकार की स्थिति बहुत दयनीय हो रही है, पत्रकार को किसी भी प्रकार की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों की आवाज को प्रशासन और शासन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

Meerut Press Club के नए महामंत्री दिनेश दिनकर ने बताया कि यह नई कार्यकारिणी सबसे पहले प्रेस क्लब के संविधान को रजिस्टर्ड करवाएगी तथा पत्रकारों की सहायता के लिए वाद निस्तारण समिति व अनुशासन समिति का गठन करेगी।

Meerut Press Club Meeting
Meerut Press Club Meeting

पत्रकारों को कितनी उम्मीदें हैं Meerut Press Club से

आज के समय में पत्रकारों को किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। नई कार्य समिति से पत्रकारों को उम्मीद है कि प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों का सामूहिक बीमा हो, साथ ही सभी पत्रकारों को चिकित्सा बीमा की सुविधा मिले या उनके परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए।

समाचार पत्रों के डिक्लेरेशन, समाचार पत्रों के डीएवीपी की मान्यता, अखबारों के रिटर्न आदि के साथ पत्रकारों की मान्यता को लेकर भी प्रैस क्लब पत्रकारों का सहयोग करें।