Nai Peedhi Foundation: अवध क्षेत्र में महिलाओं को नेतृत्व देंगी डा. रिचा मिश्रा

Nai Peedhi Foundation: अवध क्षेत्र में महिलाओं को नेतृत्व देंगी डा. रिचा मिश्रा
Nai Peedhi Foundation: अवध क्षेत्र में महिलाओं को नेतृत्व देंगी डा. रिचा मिश्रा
  • शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी, लखनऊ

Nai Peedhi Foundation: नई पीढ़ी के चहुंमुखी विकास को समर्पित राष्ट्रीय स्तर पर उभरते संगठन “नई पीढ़ी फाउंडेशन” ने उ. प्र. के अवध जोन में अपनी महिला शाखा के जोनल अध्यक्ष पद पर लखनऊ की प्रतिष्ठित चिकित्सक व समाजसेवी डा. रिचा मिश्रा का मनोनयन किया है।

डा.रिचा मिश्रा लखनऊ के प्रतिष्ठित शेखर हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर होने के साथ ही हिन्द इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, सफेदाबाद, बाराबंकी तथा हिन्द इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, अतरिया, सीतापुर की चेयरपर्सन हैं। इसके अलावा वह कई संस्थाओं की ट्रस्टी, वाइस चेयरपर्सन, सेक्रेटरी व डायरेक्टर हैं।

Advertisement

वर्ष 2016, 2017,2018,व 2019 में लगातार चार वर्षों तक उ. प्र. के राज्यपाल द्वारा “आईकान आफ हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित डा. रिचा मिश्रा यंगेस्ट इंटरप्रेन्योर सम्मान, वीमेन लीडर शिप सम्मान सहित वर्ष 2018 में उ. प्र. विधान सभाध्यक्ष के हाथों नई पीढ़ी सम्मान,से भी सम्मानित की जा चुकी है। इन सबके अलावा उन्हें विभिन्न मंचो से अनेकों अवार्ड से विभूषित किया जा चुका है।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 5 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 5 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy