- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी ने उगला जहर
- हिन्दुत्व पर की विवादित टिप्पणी, सियासत गर्म
- इस्लाम के नाम पर हिंसा को बताया इस्लामोफोबिया
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को लेकर फिर विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान ने एक बार फिर से राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. इल्तिजा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मेरे ट्वीट और इस्लाम को लेकर की गई बातों पर लोगों में बहुत गुस्सा है. इस्लाम के नाम पर की गई संवेदनहीन हिंसा ने इस्लामोफोबिया को जन्म दिया. आज हिंदू धर्म (हिंदुत्व नहीं) भी ऐसी स्थिति में है, जहां इसका दुरुपयोग अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और हत्या के लिए किया जा रहा है. सच कहने में क्या हिचकिचाना.’
इससे पहले इल्तिजा ने हिंदुत्व को एक बीमारी करार दिया था. वीडियो में कुछ लड़कों को जबरन “जय श्रीराम” के नारे लगाने के लिए पीटा जा रहा था. उन्होंने इस विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भगवान राम भी यह सब देखकर शर्मिंदा होंगे. उनके नाम का इस्तेमाल नाबालिग मुस्लिम बच्चों को पीटने के लिए किया जा रहा है. हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है.