स्योहारा (इमरान मंसूरी)। अब अपराधियों के लिये बहुत बुरा दिन आने वाला है। बिजनौर पुलिस अब एक अनोखा अभियान की शुरुआत कर चुकी है। इसके तहत जुर्म करने वाले चाहे किसी के बलम हों या किसी लाडले बख्शा नहीं जायेगा। इन सभी को भोंपू बजाकर बेइज्जत किया जायेगा।
पुलिस ने धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में भोपू अभियान चलाया। इस अभियान के तहत स्योहारा पुलिस ने पूर्व अपराधियों, दुराचारियों और अपराधिक व्यक्तियों के घर पर जाकर लाउडस्पीकर से उनकी गतिविधियों तथा उनके आपराधिक कृत्य से आम जनता को अवगत कराया और जनता को इस तरह के लोगों से सचेत रहने के लिए कहा।
थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि इस अभियान का मकसद अपराधियों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी आम समाज को देना है ताकि लोग उनसे सचेत और सुरक्षित रहें तथा किसी भी अपराध के होने की संभावना को खत्म किया जा सके।
इस दौरान थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़, एस एस आई रफल सिंह सैनी, कस्बा इंचार्ज ओमकार सिंह, हैड कांस्टेबल पुरूषोत्तम यादव, कास्टेबल सत्य वीर सिंह अजय कुमार आदि मौजूद रहे ।