प्रयागराज में ऑपरेशन नेस्तनाबूत का सर्वोच्च असर || Operation Nestnabud

प्रयागराज में ऑपरेशन नेस्तनाबूत का सर्वोच्च असर देखने को मिल रहा है। यहां माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अर्ध शतक पूरा कर लिया है। पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, भदोही के दबंग विधायक विजय मिश्र, अंडरवर्ल्ड से जुड़े बीएसपी पार्षद बच्चा पासी, सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्र और छोटा राजन गिरोह के शार्प शूटर कहे जाने वाले राजेश यादव जैसे अपराधियों पर कार्रवाई की गई है।

यूपी समाचार का पूरा बुलेटिन देखने के लिये यहां क्लिक करें-