सरधना (मेरठ) चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट तबाह होने के बाद आए जल प्रलय के चलते उत्तराखंड के ऋषिकेश व हरिद्वार में दिल्ली एनसीआर के रविवार के चलते पिकनिक मनाने गए लोगों में अफरा-तफरी मच गई और जैसे ही हाइड्रो प्लांट के बाद जल प्रलय आने की खबर फैली,तो वाहनों का रेला यूपी और दिल्ली की ओर निकल पड़ा। जिसे लेकर कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर मंगलौर से लेकर मुरादनगर तक पड़ने वाले लगभग हर चौराहे पर जाम ही जाम मिला।
सबसे ज्यादा विकट समस्या सरधना थाना क्षेत्र में सरधना दौराला गंग नहर पुल मेरठ करनाल मार्ग पर गांव नानू के नकट गंग नहर पुल रोहटा थाने के पूठ गंग नहर पुल पर देखने को मिली,जहां जल प्रलय के बाद उत्तराखंड से निकले वाहनों के रेले चलते जाम की स्थिति बन नानू गंग नहर पुल पर भी काफी जाम लगा रहा।यहां पुलिस को जाम खुलवाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके बाद भी देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पाई थी और पहाड़ों से दिल्ली और एनसीआर में आने के लिए वाहनों का रेला आना लगातार जारी था।कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर निकले वाहनों से तमाम व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और भीषण जाम से लोग परेशान हो गये,दूसरी ओर पहाड़ों से मैदानी इलाकों के लोग इसे लेकर मैदानी इलाके की ओर दौड़ते हुए देखे गए।
जिसे लेकर कई स्थानों पर हड़बड़ाहट में जहां जाम लगे तो वही दुर्घटनाएं भी हुई। समाचार लिखे जाने तक गंगनहर पटरी पर भीषण जाम लगा हुआ था और उत्तराखंड से वाहनों का रेला आना जारी था।
2 thoughts on “उत्तराखंड में तबाही, दिल्ली एनसीआर भागे लोग, लगा जाम”
Comments are closed.