उत्तर प्रदेश की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जहां एक और समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव की अगुवाई में पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं दूसरी ओर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूरा दमखम लगाया हुआ है।
यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा भी होनी है जिसकी तैयारियां चल रही है तो वहीं गठबंधन के प्रत्याशी के लिए समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता शिवपाल यादव ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।
यहां होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव उपचुनाव के प्रभारी भी बनाए गए हैं, इसलिए शिवपाल यादव अचानक कटेहरी क्षेत्र में पहुंचे और लगभग आधा दर्जन स्थानों पर ताबड़तोड़ प्रचार और जनसम्पर्क किया. उन्होंने लोगों से सपा के लिए मतदान करने की अपील की.
बता दें कि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र करीब 50 किलोमीटर लंबा है. इसमें उत्तरी क्षेत्र खासकर टांडा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है तो कटेहरी विधान सभा का दक्षिणी क्षेत्र खासकर भीटी क्षेत्र में भाजपा को मजबूत माना है. कटेहरी पहुंचे शिवपाल यादव का पहला फोकस यही दक्षिणी क्षेत्र रहा और उन्होंने इसी क्षेत्र ताबड़तोड़ कई छोटी छोटी सभाएं और जनसंपर्क किया, जिसमें महरुआ, पहितीपुर, राम बाबा और बेनीपुर सखोना ग्राम सभाएं शामिल हैं. उन्होंने कटेहरी के लोगों से बिजली कटौती का भी ज़िक्र किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को कटेहरी विधान सभा उप चुनाव का प्रभारी बनाकर उन्हें यह सीट जिताने की ज़िम्मेदारी सौपी है, इसीलिए पिछले दो दिन से लगातार शिवपाल यादव कटेहरी क्षेत्र में बने हुए हैं और जतना के बीच जाकर सपा को वोट करने की लिए वोट मांग रहे है. साथ ही मतदाताओ को सपा सरकार दौरान किये गए विकास कार्यो को जनता में बता रहे हैं. कटेहरी दौरे के मंगलवार को दूसरे दिन भी शिवपाल यादव ने कटेहरी के उत्तरी क्षेत्र के गांव मऊहारी डंडवा, ऐनवा और अशरफपुर बरवा में सभा कर मतदाताओ से सपा को मतदान करने की अपील की.
उपचुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अमले ने भी कमर कस ली है। आईजी ने एसपी डॉ. कौस्तुभ को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के प्रबंधों को लेकर निर्देशित किया। कहा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से उपचुनाव कराना पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी है। बताते चलें कि कटेहरी उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को होना था। बीते दिनों मतदान की तारीख को बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई। उपचुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी बढ़ गई है।