PUP Sanyukt Vyapar Mandal करेगा व्यापारी महासम्मेलन
PUP Sanyukt Vyapar Mandal करेगा व्यापारी महासम्मेलन

PUP Sanyukt Vyapar Mandal करेगा व्यापारी महासम्मेलन

0 minutes, 3 seconds Read
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

PUP Sanyukt Vyapar Mandal: यूपी में योगी सरकार हर वर्ग का विकास करने की बात कह रही है लेकिन व्यापारी वर्ग नाराज नजर आ रहा है। जहां एक ओर देश में कोरोना महामारी के बाद लोगों को अपने व्यापार संभालने में परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का मानना है कि सरकार ने सभी वर्गों के लिए कोविड संक्रमण काल में सुविधाएं दी लेकिन व्यापारी निराश रहा।

Click Here to watch Video

पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल विभिन्न मुद्दों को लेकर नौ सितंबर को व्यापारी सम्मलेन आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन में मेरठ के सातों विधानसभा से बड़ी संख्या में व्यापारियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यही नहीं इस सम्मेलन में आगामी चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाने की बात की जा रही है।

कुल मिलाकर इस सम्मेलन में जहां एक ओर मेरठ के व्यापारियों को अपनी मांग रखने की उम्मीद जगी है वहीं दूसरी ओर उन व्यापारियों को भी राहत मिलेगी जो अभी तक विभिन्न संगठनों में आपसी खींचतान के कारण खुलकर कुछ नहीं कह पा रहे हैं।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com