general || eradio india || thumbnail background

राजस्थान में सड़क हादसा, एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत

0 minutes, 0 seconds Read

राजसमंद। जिले के भीम कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर उदयपुर-जयपुर हाइवे पर गुरुवार देरशाम सड़क हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह लोग बाइक पर सवार थे। इनकी बाइक को एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। यह जानकारी भीम थानाधिकारी संगीता बंजारा ने दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में 14 से 17 साल के चार किशोर और एक व्यक्ति शामिल हैं। पांचों टोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने गांव सुमेरकूड़ी लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। मृतकों की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान सुनार कूड़ी निवासी भंवर सिंह (35), उसके बेटे अजयपाल सिंह, भंवर सिंह के भाई ईश्वर सिंह के बेटे शैतान सिंह (13) और बेटी लीला (17) और एक अन्य युवती उषा पुत्री मिठ्ठू सिंह के रूप में हुई । लीला की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी।थानाधिकारी संगीता बंजारा के मुताबिक भंवर सिंह अपने साले की शादी में शामिल होने ससुराल टीबाना गांव गया था। वहां से वह लौट रहा था।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com