सुइथाकला/शाहगंज। प्रेम प्रसंग के शक और पारिवारिक तनाव के बीच एक 24 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मामला सुइथाकला ब्लॉक के न्याय पंचायत समोधपुर का है, जहां शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जांच शुरू कर दी है।
समोधपुर गांव निवासी रामप्रकाश गौतम की बहू संजना (24) पत्नी नागेंद्र गौतम ने आज 17 नवंबर दोपहर करीब 3:30 बजे सुनसान घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, दोपहर ढाई बजे संजना ने अपने 11 माह के बच्चे को चाची सास के पास छोड़ दिया और घर के ही एक स्टोर रूम में जाकर फांसी लगा ली।
घटना के समय घर में कोई नहीं था। मृतका का पति और ससुर दोपहर एक बजे खाना खाकर मज़दूरी पर चले गए थे, जबकि सास घर से बाहर बकरियाँ चराने गई थी। इसी बीच संजना ने यह कदम उठा लिया।
पति का आरोप—किसी अन्य युवक से बात करती थी
मृतका के पति नागेंद्र का कहना है कि संजना मोबाइल पर किसी और युवक से बातचीत करती थी। बात उजागर होने पर उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की। बताया कि आज सुबह मृतका के सास–ससुर भी समोधपुर पहुंचे और दोनों ने संजना को काफी समझाया-बुझाया, जिसके बाद वे वापस चले गए। लेकिन कुछ ही देर में यह हादसा हो गया। दोनों की लव मैरिज हुई थी।
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही मृतका का मायका, गांव समदहा ब्लॉक सोंधी, से पहुंचे परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है और संजना को प्रताड़ित करके मारा गया है। उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे सरपतहा थाना अध्यक्ष यजुवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच के आधार पर मृतका के पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से गांव में शोक और आक्रोश दोनों ही माहौल हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
