Sanvad Foundation ने आयोजित किया Sankalp Ann Sewa
Sanvad Foundation ने Sankalp Ann Sewa के दौरान लोगों में अन्न का वितरण किया।

Sanvad Foundation ने आयोजित किया Sankalp Ann Sewa

author
0 minutes, 10 seconds Read

Sanvad Foundation के Sankalp Ann Sewa का लगातार दुसरे हफ्ते का आयोजन आज  कृष्णा प्लाजा के पास प्राचीन शिव मंदिर,पल्लवपुरम फेस वन, मेरठ में दोपहर 3 बजे किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में Pallavpuram Meerut SHO देवेश शर्मा रहे। Sanvad Foundation के सदस्यों के द्वारा Pallavpuram Meerut SHO देवेश शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। Pallavpuram Meerut SHO देवेश शर्मा ने कहा कि अन्न सेवा बहुत ही पवित्र कार्य है और ऐसे कार्य निरन्तर होते रहने चाहिए, इससे मानवता के भाव का प्रसार होता है।

अश्वनी कौशिक ने कहा कि अन्न सेवा का कार्य मानवीय मूल्यों से जुड़ा हुआ है और Sanvad Foundation के द्वारा यह कार्य भिन्न भिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।

Sanvad Foundation ने Sankalp Ann Sewa के दौरान Pallavpuram Meerut SHO देवेश शर्मा  का स्वागत किया।
Sanvad Foundation ने Sankalp Ann Sewa के दौरान Pallavpuram Meerut SHO देवेश शर्मा का स्वागत किया।

Sanvad Foundation के पदाधिकारी व अध्यक्ष ने कही ये बात

इस अवसर पर Sanvad Foundation के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है, प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा संकल्प का उद्देश्य यह है कि हफ्ते में कम से कम एक बार सड़कों पर रह कर जीवन-यापन करने वाले वर्ग को अन्न उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि आज का आयोजन डा. विशाल शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ है।

समाजसेवी अश्वनी कौशिक ने कहा कि अन्न सेवा का कार्य मानवीय मूल्यों से जुड़ा हुआ है और Sanvad Foundation के द्वारा यह कार्य भिन्न भिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। Sanvad Foundation के सदस्य डा. विशाल शर्मा ने कहा कि अन्न सेवा जैसे कार्य सही मायने में मानवीय सेवा है क्योंकि किसी ज़रूरतमंद को अन्न उपलब्ध कराना सबसे पवित्र कार्य है।

इस अवसर पर देवेश शर्मा, प्रशांत कौशिक, अश्वनी कौशिक, संजीव कुमार शर्मा, डा. विशाल शर्मा, वार्ड 57 पार्षद विक्रांत ढाका, श्रीमती सीमा शर्मा, रुपा शर्मा, रजनीश शर्मा, कपिल देव शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, सुमित कुमार, यतीन्द्र शर्मा, बंटी शर्मा, अरुण शर्मा, मुकेश राणा, हैप्पी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

PUPSVM
image description
Apex Superficiality Hospital Jaunpur Uttar Pradesh
Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com