Sawan News: हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन का महीना साल का पांचवां महीना होता है और यह चैत्र महीने से शुरू होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद मांगा जाता है. मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव रुद्र रूप में सृष्टि का संचालन करते हैं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, सावन के महीने में ही माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और सोमवार के व्रत रखे थे. इसी वजह से भगवान शिव को सावन का महीना बहुत प्रिय है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस दौरान शिव पूजन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. जिसमे चावल, दूध, तिल, बेल पत्र अर्पित किए जाते हैं. साथ ही कुछ फूलों को अर्पित करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है. तो आइये आपको बताते हैं कि कौन सा फूल भगवान शिव को प्रिय है.
कनेर का फूल
सावन माह में भोलेनाथ को कनेर का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इन फूलों को सोमवार के अलावा अन्य किसी भी दिन में अर्पित किया जा सकता है. इस कनेर फूल को शिवलिंग पर अर्पित करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते है. यह कनेर फूल पीले, सफेद और लाल रंग के होते है.जो आसानी से मिल जाते है.
धतूरे का फूल
सावन में भगवान शिव को बहुत सी वस्तुओं के साथ फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है. इनमें धतूरे का फूल बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव जी ने समुद्र मंथन के दौरान जब विष को अपने कंठ में धारण किया था, तब मान्यता अनुसार धतूरा उनकी छाती से निकला. इसी वजह से शिव जी को प्रसन्न करने के लिए धतूरा का फूल शिवलिंग में अर्पित किया जाता है. इससे सभी मनोकामना पूरी होती है.
परिजात का फूल
भगवान शिव को परिजात का फूल भी बहुत प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि कृष्ण अवतार के समय भगवान विष्णु इस फूल को स्वयं धरती पर लेकर आए थे. सावन महीने के समय इस परिजात फूल को शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते है.
शमी का पौधा
शमी का पौधा भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है.शिवलिंग पर शमी के फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते है. यह फूल पीले और गुलाबी रंग के होते है. इसे चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही भगवान शिव को सावन महीने में शमी पत्र अर्पित करने से मनचाहा वरदान मिलता है. शमी पत्र चढ़ाते समय ॐ नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए.
सफेद फूल
भगवान शिव को आंकड़े का सफेद फूल बहुत प्रिय है. आंकड़े के फूल नीले और सफेद रंग के होते है. महादेव की पूजा के समय सफेद आंकड़े के फूल का इस्तेमाल किया जाता है. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसे आंकड़े के अलावा, अर्क, अकौआ और मदार के नाम से भी जाना जाता है.