मेरठ। जुमे की नमाज के बाद भारत बंद की अफवाह को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट रहा। सुबह से ही पुलिस अफसर सड़कों पर रही। मेरठ समेत आस-पास के जिलों की महत्वपूर्ण मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात हैं। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी को लेकर सहारनपुर में मुस्लिम समाज में शुक्रवार को अचानक कड़ा रोष देखने को मिला है, इसी को लेकर सैकड़ों युवक जुमे की नमाज के बाद अचानक सड़कों पर निकल कर नारे बाजी के साथ प्रदर्शन करने लगे, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर के कई युवकों को हिरासत में ले लिया।
सहारनपुर में िवरोध प्रदर्शन
सहारनपुर की जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज पढने के मस्जिद के बाहर नारे बाजी की। हुजूम यहां से निकलकर घंटा घर की ओर बढ़ा। इससे दुकानदारों में दहशत हो गई। बवाल की आशंका से दुकानदार ग्रस्त हो गए और बाजार बंद कर िदया। उधर हजारों की संख्या में हुजूम लगातार घंटा घर की ओर बढ़़ रहा था। अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते लोगों ने घंटा घर पर पहुंच कर घंटा घर चौराहे पर घेर लिया। रोड जाम हो गए। वाहनों की कतार लग गई, वहीं युवकों ने तालियां बजाकर अपना विरोध करना शुरू कर दिया। सरकार का विरोध किया गया। लगभग आधे घंटे तक पूरा रोड जाम बना रहा। पुलिस फोर्स भी भीड़ के साथ चल रहा था। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस फोर्स ने लोगों को घंटाघर से रवाना किया। करीब आधे घंटे तक स्थिति असामान्य रहने के बाद लोग घरों को रवाना हुए। इससे पूर्व जामा मस्जिद के बाहर भी विरोध व प्रदर्शन किया गया।
लाठीचार्ज कर कई युवक हिरासत में
देवबंद: जुमे की नमाज के बाद नेतृत्व हीन युवाओं की भीड़ अचानक प्रदर्शन करने लगी। साथ ही जबरन दुकान बंद कराने की कोशिश भी की। मस्जिद रशीद से नारेबाजी के साथ जहां मोहल्ला खानकाह में पहुंचने पर एसपी देहात सूरज राय और एसडीएम दीपक कुमार व अधिकारियों ने के साथ नगर के सामाजिक लोगों ने युवकों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन युवक लगातार नारेबाजी करते रहे जिसके बाद अचानक पुलिस द्वारा भीड़ पर लाठीचार्ज करके आधा दर्जन से हिरासत में ले ले गया। लाठीचार्ज होते ही वहां भगदड़ मच गई और भीड़ तितर-बितर हो गई। एसपी देहात सूरज राय ने कहा कि सभी को संवैधानिक ढंग से प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
मेरठ: शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के पहले तकरीर करते हुए शहर काजी जैनस साजिद्दीन ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर बयानबाजी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. कहा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर अपशब्द बोलने वालों को मुस्लिम समाज में गहरा रोष है। शहर काजी ने कहा उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग की है कि ऐसा कानून बनाया जाए जिसमें अगर कोई किसी धर्म के रहनुमा के खिलाफ अपशब्द बोले तो व कठोर कार्रवाई का प्रावधान हो। शहर काजी ने कहा कि हिंदू मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने का काम अंग्रेज हुकूमत के समय आरंभ किया गया था। नमाज के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा हुई।
जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, एसएसपी फोर्स के साथ सड़को पर
मुजफ्फरनगर: जुमा की नमाज के मद्देनजर फोर्स अलर्ट पर रही। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव खुद सड़कों पर गस्त पर रहे। मस्जिदों पर पुलिस ने सुबह से ही डेरा डाल दिया। पुलिस अधिकारी लोगों से नमाज के बाद अपने अपने घर जाने की अपील करते रहे। बाजार बंद कराने का प्रयास या अफवाह फैलाने वालों को कड़ी करवाई की चेतावनी दी गयी। जनपद में संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस सड़कों पर है। पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार को दंगा नियंत्रण रिहर्सल किया था।
जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता
बिजनौर: जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिलेभर में चाकचौबंध व्यवस्था की गई है। अधिकारी लगातार भ्रमण पर हैं। ड्रोन से धार्मिकस्थल के आसपास निगरानी की जा रही है। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस और खुफिया विभाग पीएफआई पर भी नजर रखे हुए हैं।