गोंडा,वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना यूपी के गोंडा से सामने आई है। यहां के देहात कोतवाली क्षेत्र के दर्जी कुआं पुलिस चौकी पर दो पुलिसकर्मियों का आपस में ही लड़ते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों के बीच जमकर लात-घूंस चलते दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि मामूली कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई।
पुलिस चौकी के सामने ही काफी देर तक दोनों सिपाही लड़ते रहे। इस दौरान गाली गलौज भी होती रही। जिस दौरान दोनों में भिड़ंत हुई अन्य पुलिस वाले भी मौजूद थे। कुछ पुलिस वाले वर्दी तो कुछ बिना वर्दी में थे। अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन सिपाही नहीं रुके और आपस में लड़ते रहे।
इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तो गोंडा पुलिस के अफसर भी हैरान रह गए। गोंडा एसपी ने भी संज्ञान लिया और दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो 3 महीने पुराना है। वीडियो की जांच के बाद अन्य विभागीय करर्रवाई की बात कही जा रही है।