सोल, एजेंसी। दक्षिण कोरिया तीन साल के बाद अगले महीने अमेरिका नीत रेड फ्लैग वायुसेना अभ्यास में शामिल होगा। रिपब्लिक ऑफ कोरिया एयरफोर्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया इससे पहले 2018 मे अभ्यास में शामिल हुआ था।
अलास्का में 10 से 25 जून तक होने वाले इस अभ्यास में करीब 1500 सैनिक और 100 विमान हिस्सा लेंगे। दक्षिण कोरिया एफ-15के लड़ाकू विमान, कार्गो विमान और दर्जनों सैनिकों को अभ्यास में भेजने की योजना बना रहा है।
योनहप न्यूज एजेंसी के मुुताबिक वायुसेना अभ्यास में जापान का सेल्फ-डिफेंस एयरफोर्स भी भाग लेगा। रेड फ्लैग वायुुसेना अभ्यास 1975 से आयोजित किया जा रहा है।