Site icon

Sultanpur News: 15 अगस्त तक दिल्ली के पांच स्टेशनों की पार्सल बुकिंग पर रहेगी रोक

sultanpur e radio india

Sultanpur News: दिल्ली व उसके आसपास के पांच स्टेशनों के लिए सोमवार से रजिस्टर्ड रेलवे पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह रोक स्वतंत्रता दिवस तक प्रभावी रहेगी। इस संबंध में उत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों के पार्सल सेक्शन को निर्देश जारी किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे प्रशासन ने दिल्ली एरिया में नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल व दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए रजिस्टर्ड समाचार पत्र व पत्रिकाओं को छोड़ कर समस्त प्रकार के पार्सल पैकटों की बुकिंग, लीज्ड, रेलवे एजीसी (असिस्टेंट गार्ड कंपार्टमेंट) व वीपीएस (पार्सल वैन) पर सोमवार से 15 अगस्त तक अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है।

यात्री अपना सामान अपने साथ कोच में ले जा सकते है। संबंधित स्टेशनों के लिए कोई भी पार्सल बुक नहीं किए जाएंगे। लोडिंग/अनलोडिंग भी स्थगित रहेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि संबंधित स्टेशनों के लिए कोई भी पार्सल व सामान बुक नहीं होगा। इसका निर्देश उत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों के पार्सल विभाग को भेज दिया गया है।

Exit mobile version