Rape || Balatkar || Crime

आरोपी ने महिला के साथ पहले किया दुष्कर्म फिर हड़पे पांच लाख

0 minutes, 2 seconds Read
  • नोएडा

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की एक युवती एक निजी फैक्ट्री में बतौर मैनजर नौकरी करती है। करीब तीन साल पहले युवती की मुलाकात फैक्ट्री में नौकरी करने वाले एक युवक से हुई थी।

कुमार के अनुसार युवती का आरोप है कि तीन वर्षों तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसने उससे अलग-अलग बहाने बनाकर करीब पांच लाख रुपये हड़प लिए।

पुलिस के मुताबिक जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह धर्म परिवर्तन कराने के लिए युवती पर दबाव बनाने लगा और जब युवती ने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी धमकी देने लगा। इस बीच आरोपी ने एक अन्य युवती से शादी कर ली। इस मामले में पीड़िता ने 30 अगस्त को कोतवाली बिसरख में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com