ट्रेलरनियर टोकन लॉन्च करने के नाम पर वेस्ट यूपी से दुबई जाएंगे हजारों लोग?

  • वेस्ट यूपी में फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनियों का फैला जाल
  • अमीर बनने का सपना दिखाकर लूट रहे हैं रकम
  • विदेश में भेज रहे हैं इंडियन करेंसी
  • आरबीआई ने फॉरेक्स ट्रेडिंग पर 2022 में लगाई थी रोक

आरबीआई ने 3 फरवरी 2022 को प्रेस कांफ्रेंस करके आगाह किया था की भारत में अपराधिकृत फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को मान्यता नहीं दी जाएगी, क्योंकि भारतीय मुद्रा को यह कंपनी विदेश में ले जाती हैं जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है और अनजान लोग लूट जाते हैं। फॉरेक्स लेनदेन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म संचालित होना देश में अपराध है। इस आदेश के बावजूद कुछ कंपनियां क्रिप्टो करेंसी के वालेट बना रखी हैं जिसमें मुख्य रूप से USDT BEP-20 डॉलर के रूप में यह कंपनियां भारत से इंडियन करेंसी लेते हैं और एक्सचेंज के द्वारा इन्हें ट्रांसफर करते हैं जिससे देश को आर्थिक क्षति होती है।

दिल्ली में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर बहुत सारी कंपनियों के दफ्तर खुले हैं जिनकी शाखाएं मेरठ तक पहुंच गई हैं। मेरठ में QFS, SV जैसी कई कंपनियां अपना दफ्तर खोल चुकी हैं, इन दफ्तर में बैठे लोग उन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जिनकी या तो जमीन अधिग्रहित हुई है या उनके पास ब्लैक मनी है। यह कंपनी के लोग ऐसे लोगों को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर उन्हें ट्रेलरनियर टोकन के नाम पर क्रिप्टो करेंसी के द्वारा उनसे धन वसूलते हैं।

अगर हम मेरठ की बात करें तो मुजफ्फरनगर के घोसीपुरा गांव का एक युवक देश की ED और IT को चकमा देकर दुबई बसा है, जो महीने में एक बार दिल्ली आता है और बड़े होटलों में वेस्ट यूपी के लोगों को बुलाता है, उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर दुबई के लिए आमंत्रित करता है। उसके लिए बाकायदा ट्रेडिंग कंपनी के लोग वहां जाने की व्यवस्था करते हैं और अवैध तरीके से भारतीय मुद्रा को विदेश में ले जाकर ट्रेडिंग करते हैं।

मेरठ के मोदीपुरम में ऐसे कई लोग हैं जो ट्रेडिंग कंपनी में तैनात है उनके पास खूब प्रॉपर्टी, लग्जरी गाड़ियां हैं। यह लोग इन लग्जरी गाड़ियों के माध्यम से लोगों को आकर्षित करते हैं और फिर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। जहां तक स्थानीय प्रशासन की बात है तो कहीं ना कहीं उनकी भी इसमें मिली भगत है, इसीलिए ऐसे लोगों के खिलाफ उनकी सम्पत्ति के बारे में पूछताछ नहीं होती।

फॉरेक्स ट्रेडिंग की यह कंपनियां मेरठ के आसपास मोदीपुरम व गंगानगर में घूम कर ऐसे हजारों लोगों की सूची तैयार कर चुके हैं जिन्हें ट्रेलरनियर टोकन लॉन्च करने के नाम पर दिसंबर में दुबई ले जाने का प्रोग्राम है यह लोग इन लोगों से मोटी रकम वसूलने जा रही है। इन लोगों ने ऐसे सैकड़ो लोगों के दो महीना में पासपोर्ट तैयार कराए हैं यह कंपनी बड़ी संख्या में भारतीय मुद्रा विदेश में पहुंचाएंगी।