मेरठ || ई-रेडियो इंडिया मवाना में बुधवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष इमरान इलाही के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के स्टेनो को सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी अपना काम करते हुए विभिन्न डायरेक्ट इन डायरेक्ट करो के माध्यम से अपना आमदनी का लगभग 70% हिस्सा देश चलाने के लिए सरकार को देता है जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लंबे समय से लग रहे लोकडाउन से व्यापारी तबाह और बर्बाद हो गया है।
पूरे प्रदेश का व्यापारी मदद के लिए सरकार की तरफ आंख उठा कर देख रहा है व्यापारियों ने अपनी मांगों में जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को कोरोना से मृत्यु होने पर वैश्विक महामारी होने के कारण दस लाख रूपये की बीमा राशि दिलाए जाने की तिथि 1 जनवरी 2020 से लागू कराए जाने एवं अन्य व्यापारी जिनकी कोरोना से मृत्यु हुई हो मंडी समिति वन विभाग व अन्य लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन के आधार पर दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा वैश्विक महामारी कोरोना से मृत्यु हो जाने पर दिए जाने की मांग की है।
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन पीरियड का बिजली का बिल एलएमवी 6 वाणिज्य विद्या को माफ किए जाने के आदेश पारित कराए जाने व सभी प्रकार के व्यापारिक लाइसेंस व उनके रिन्यूअल के लिए लगाई जा रही लेट फीस में पेनल्टी को समाप्त करने की भी मांग की है।
वर्ष 2020 तथा 2021 में व्यापारियों के बैंक खाते में जोड़े गए भारी ब्याज को वापस कराने के आदेश पारित कराए जाने एवं व्यापारियों के सभी प्रकार के बैंकों की किस्त जमा करने के लिए तिथि 31 दिसंबर 2021 तक का समय बढ़ा दिए जाने के आदेश पारित कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में ,नगर अध्यक्ष इमरान इलाही, वरिष्ठ महामंत्री बोधराज अग्रवाल, महामंत्री कपिल कुमार शर्मा विश्वकर्मा, तथा कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अक्स, नौशाद अंसारी, शमशेर चौधरी, रब नवाज, आदि व्यापारी मौजूद रहे