प्रयागराज। महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने हेतु परिवहन निगम आठ अस्थाई बस स्टेशन बनाएगा। यह जानकारी अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ सकुशल संपन्न कराने के लिए रोडवेज श्रद्धालुओं को सुगम व सरल आवागमन के लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्थाई बस स्टेशन बनाएगा। उसके लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। पहले चरण 12 जनवरी से 13, दूसरा चरण 24 फरवरी से 7 और तीसरे चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक योजना तैयार कर ली गई है।
मेले में आने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर पहले व तीसरे चरण में रोडवेज 10 रीज़न बसों से आवागमन होगा। दूसरे चरण में 19 रीज़न बसों से आवागमन होगा। उन्होंने बताया झूंसी में अस्थाई बस स्टेशन बनेगा जो दोहरीघाट, बड़हलगंज गोला,सजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया तथा अन्य संबद्ध मार्ग यात्रियों द्वारा आवागमन किया जाएगा।
इसी तरह दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वती गेट बस स्टेशन से बदलापुर, लंबा, पदमपुर, कमरिया, वाराणसी समेत अन्य सम्बंधित मार्ग, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर, कौशांबी व अन्य सम्बंधित मार्ग संचालित होंगे। हालांकि भीड़ बढ़ने की स्थिति में बेली कछार अस्थाई बस स्टेशन से आवागमन होगा।
बेला कछार अस्थाई बस स्टेशन से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बहराइच व अन्य सम्बंधित मार्ग पर आवागमन किया जाएगा। इसी तरह सरस्वती हाईटेक सिटी अस्थाई बस स्टेशन से विंध्याचल, मिर्ज़ापुर, शक्ति नगर व अन्य सम्बंधित मार्ग लेप्रोसी मिशन चौराहा अस्थाई बस स्टेशन से बांदा, चित्रकूट, रींवा, सीधी समेत अन्य सम्बंधित मार्ग पर आवागमन होगा।