धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद मरीजों को फल वितरित कर दी श्रद्धांजलि

Suresh kannojiya

शाहगंज। धरती पुत्र, समाजवादी विचारधारा के पुरोधा मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शाहगंज विधानसभा और नगर के समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत रोडवेज स्थित अवध प्लाजा के मीटिंग हॉल में नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान और समाजवादी नीतियों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद मकसूद हसन ने किया। उन्होंने कहा कि नेताजी को वर्ष 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था और वर्ष 2027 में समाजवादी सरकार बनाकर यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इसी क्रम में सपा नेता सैयद उरूज़, विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी सहित कई वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्ष और उनके जनकल्याणकारी कार्यों को याद किया।

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राजकीय पूंजी चिकित्सालय पहुँचकर मरीजों को फल वितरित किए और नेताजी की पुण्यतिथि पर समाजसेवा का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय यादव (अधिवक्ता, हाईकोर्ट), वीरेन्द्र सिंह (बंटी) – प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शाहगंज, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष शेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र यादव, तबरेज अजम, अखिलेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, राम प्रसाद मोदनवाल, सुबहान, जसीम अहमद खान, प्रमोद यादव, सुहेल आज़मी (चुन्नू भाई), रजनीश मोदनवाल, बदरुद्दीन, विशाल यादव आदि उपस्थित रहे।