UP Panchayat Chunav 2021 Update: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है तमाम तरह के नियमों में फेरबदल जारी है इसी का नतीजा है कि इस बार ग्राम प्रधानों को लेकर के एक बड़ा निर्णय लिया गया है। जो भी प्रत्याशी होंगे उनके लिए निर्वाचन आयोग ने इन नियमों को बनाने के साथ ही यह कहा है कि इसके जरिए सुरक्षा और प्रत्याशियों की दबंगई पर काबू किया जाएगा।
नए नियमों के मुताबिक पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021 Update) के दौरान प्रत्याशी किसी ऐसे व्यक्ति को एजेंट नहीं बना सकेंगे जो केंद्र अथवा राज्य सरकार से प्रत्यक्ष रूप से लाभ ले रहा हूं। इसके अलावा वह लोग भी अर्जेंट नहीं बन सकते हैं जो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
निर्वाचन आयोग ने इस नियम को बनाते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश (UP Panchayat Chunav 2021 Update) और बिहार में सख्ती से लागू करने की हिदायत भी दी है।
UP Panchayat Chunav 2021 Update: निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिये बनाया ये नियम:
- मतदाताओं को मतदान करने या न करने के लिए दबाव देने या किसी भी प्रकार से उपहार देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी पूर्व या वर्तमान सांसद-विधायक, पूर्व या वर्तमान मंत्री, ब्लॉक प्रमुख को अपना एजेंट नहीं बना सकता है।
- किसी व्यक्ति को किसी प्रत्याशी के रूप में खड़े होने या न खड़े होने देने अधिकार सिर्फ उस व्यक्ति का होगा।
- बिना अनुमति लिए चुनाव प्रचार में किसी भी प्रकार के वाहन का इस्तेमाल न किया जाए।
- चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक किसी दूसरे प्रत्याशी के व्यक्तिगत चरित्र को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
- आपत्तिजनक शब्दों के लिखित या मौखिक प्रयोग पर सख्त मनाही है।
- पंचायत चुनाव में जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग और प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
इतने मतदाता करेंगे वोटिंग-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021 Update) में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 71 जिलों के मतदाता लिस्ट जारी कर दी है, लिस्ट के मुताबिक इस बार 12 करोड़ 50 लाख वोटर अपने अधिकारों द्वारा प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 2015 की तुलना में 52 लाख वोटर्स की बढ़ोतरी हुई है।
अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा के मुताबिक
- गाजियाबाद की डासना ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 38,077 वोटर हैं।
- वोटर लिस्ट में कुल 2.10 करोड़ नामों में परिवर्तन हुआ है
- 1.09 करोड़ वोटरों के नाम हटाए गए हैं
- 39.36 लाख नाम संशोधित किए गए हैं
- वोटर लिस्ट में 45 फीसदी से अधिक वोटर 35 साल या उससे कम के हैं
- महिला वोटरों की संख्या 5.76 करोड़ है
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
1 thought on “UP Panchayat Chunav 2021 Update: प्रत्याशियों के लिये ये नियम बनेंगे ब्रह्मफास”
Comments are closed.