मंडियों में टमाटर ₹100 किलो, परवर ₹140 किलो तक पहुँचा
सुइथाकला/शाहगंज। शादी-विवाह का लगन शुरू होते ही सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। स्थानीय बाजारों और मंडियों में लोग महंगाई से परेशान हैं। बुधवार को मंडियों में टमाटर ₹100 किलो, परवर ₹140 किलो, नई आलू ₹40 किलो और हरी धनिया ₹120 किलो तक बिका। वहीं फूलगोभी का एक नग ₹25 में विक्रय हुआ।
गांवों के छोटे बाजारों से लेकर बड़ी मंडियों तक सब्जियों के बढ़ते दामों ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार महंगी होती हरी सब्जियां गरीब परिवारों के सामने बड़ी चुनौती बन गई हैं। शादी-विवाह के सीजन में बढ़ते दामों से गरीब परिवारों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।