विजय देवरकोंडा दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं। यही वजह है कि हर कोई उनके साथ काम करने के लिए लालायित रहता है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की विजय के साथ काम करने की मुराद पुरी हो चुकी है। वह उनके साथ फिल्म लाइगर में काम रही हैं। फैंस काफी समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म अगले साल 1 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, विजय और अनन्या की लाइगर अगले साल 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लाइगर की टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म को पहले इस साल सितंबर में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसमें देरी हुई। अब मेकर्स रिलीज डेट को फाइनल करने की योजना बना रहे हैं।
फिल्म को प्रोड्यूसर करण जौहर निर्मित कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ विजय बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उन्हें अर्जुन रेड्डी, डिअर कॉमरेड और नोटा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। लाइगर उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है। पहली बार विजय और पुरी किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में विजय और अनन्या भी पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
फिल्म में विजय एक फाइटर बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को पांच भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। लाइगर में राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय और विष्णु रेड्डी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
इस फिल्म में मशहूर बॉक्सर माइक टायसन दिखाई देंगे। धर्मा प्रोडक्शंस ने एक टीजर वीडियो शेयर किया था, जिसमें टायसन की झलक दिखी थी। इस टीजर वीडियो में मेकर्स ने बताया था कि वे इस प्रोजेक्ट में टायसन को शामिल करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब टायसन भारत में बड़े पर्दे पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। टायसन को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अपने चर्म पर होगा।
यदि लाइगर 1 अप्रैल को रिलीज होती है, तो इसका क्लैश आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट से होगा। यह फिल्म भी 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। 8 अप्रैल को आने वाली कंगना रनौत की धाकड़ से भी लाइगर का टक्कर होगा।