- मेरठ नगर निगम से वार्ड 68 का पार्षद भी है हमलावर
- डाक्टर उसके घर विजिट करने नहीं गया तो मचाया तांडव
Yuva Sewa Samiti (युवा सेवा समिति) का संचालक बदर अली अपने कार्यकर्ताओं संग शहर में एक ओर लोगों की मदद करने का दावा कर रहा है तो दूसरी ओर डॉक्टरों की क्लीनिक पर हमला कर तोड़फोड़ भी करवा रहा है। उसके दो रूप को देखकर स्थानीय लोग हैरत में हैं। आपको बता दें कि बदर अली को हाल ही में इन्हीं ओछी हरकतों के लिए चंद्रशेखर रावण ने आजाद समाज पार्टी से निकाल दिया था।
Yuva Sewa Samiti के लोगों ने क्लीनिक पर की तोड़फोड़
मेरठ के मछेरान स्थित डॉ राजी का क्लीनिक है जहां आज शाम बदर अली की Yuva Sewa Samiti से जुड़े वार्ड 68 के पार्षद व अन्य कार्यकर्ताओ ने क्लीनिक में तोड़फोड़ करते हुए डॉ के साथ मार पीट करदी है। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पार्षद वहां से फरार हो गया।
डॉ राजी के अनुसार, बदर अली की Yuva Sewa Samiti (युवा सेवा समिति) से पार्षद अकरम शाह ने कॉल करके डॉ अब्दुल अज़ीज़ को अपने घर आने के लिए बोला, डॉ ने व्यस्तता का हवाला देते हुए तत्काल आने से इंकार किया तो पार्षद अकरम शाह व Yuva Sewa Samiti (युवा सेवा समिति) के अन्य कार्यकर्ताओं ने क्लीनिक पहुंचकर ना केवल जमकर बवाल किया बल्कि तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ मार पीट भी। डॉक्टर का दावा है कि आरोपियों ने उनसे लूटपाट भी की। डॉ राजी ने सदर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का दावा
दूसरी ओर Yuva Sewa Samiti (युवा सेवा समिति) का अध्यक्ष बदर अली समाजसेवी का स्वघोषित ठप्पा लगाने का भरपूर प्रयास कर रहा है। बदर अली सोशल मीडिया के अकाउंट पर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर देने का दावा कर रहा है।
बदर के अनुसार उसकी टीम 24 घण्टे मरीजों को भर्ती करने और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में लगी हई है। बदर अली ने कहा इस वक़्त में सभी आगे आकर एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है। मेरठ में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए बदर अली की टीम पूरा दिन मोहिउद्दीनपुर फिलिंग स्टेशन पर लाइन में लग कर जरूरतमंदों को फ्री में ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है।
सरकार बदलते ही फिर बनेगा अस्पताल
गौरतलब है कि Yuva Sewa Samiti (युवा सेवा समिति) के अध्यक्ष बदर अली को पिछले साल एक कार्यक्रम आयोजित करने के एवज में जेल गया था और उसी दौरान उसका बाईपास पर बन रहा अस्पताल अवैध पाए जाने के कारण एमडीए ने ढहा दिया था। लेकिन जेल से छूटने व चंद्रशेखर द्वारा आजाद समाज पार्टी से निकाल देने के बाद बदर एक बार फिर लोगों को यह बता रहा है कि सरकार बदलते ही अस्पताल पुन: बनेगा।
सवाल यह है कि क्या सरकार बदलने पर क्या अवैध अस्पताल वैध हो जाएगा या बदर अली जिस सरकार के आने का इंतजार कर रहा है उस सरकार के इशारे पर ही यह अवैध अस्पताल बनवाया जा रहा था।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com