- सुंदर गौतम || ई-रेडियो इंडिया
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा व नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की तो वहीं दर्शकदीर्घा में मौजूद लोगों ने श्रीकृष्ण जी के चरणों में श्रद्धा से शीष झुकाकर आशिर्वाद लिया।
इस दौरान निर्धन कन्या सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन तोमर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह धूमधाम से अपने वार्षिकोत्सव को बांके बिहारी के नाम करते हैं, इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उधर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा नेत्री पूजा बंसल ने ई रेडियो इंडिया को बताया कि वो समिति के कार्यों से प्रभावित हैं और इसीलिये वो लगातार सहयोग करती रहती हैं। निर्धन कन्या सेवा समिति अस्तित्व में आने के बाद से लगातार महिलाओं, बच्चियों को आगे बढ़ाने के साथ सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही है। समिति की महिला सदस्यों और विभिन्न जिले के पदाधिकारियों के सहयोग और समर्पण से सचिन तोमर ने समाज के लोगों का दिल जीत लिया है।