![हर एक किमी पर तैनात रहेगे चौकीदार : एसपी 4 17ara pullout pg1 0 2c1922fe fa90 4276 ac37 d5998939991e large](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/18/17ara_pullout-pg1-0_2c1922fe-fa90-4276-ac37-d5998939991e-large.jpg)
आरा| इस बार की मानव-श्रृंखला को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है। एसपी सुशील कुमार ने जिले भर के तमाम थानाध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिया है।उसमें से एक निर्देश सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक एक किलोमीटर पर चौकीदारों की भी नियुक्ति करेंगे। वह ड्यूटी कर रहे हैं कि नहीं। इसकी भी जानकारी पल-पल की रिपोर्ट मुख्यालय को दी जाएगी। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि थानाध्यक्षों को सुरक्षा की दृष्टि से कई तरह के दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर गार्ड की तैनाती की गई है। बरीय अधिकारियों को लगाया गया है।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com