eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

कनेक्शन एक, बिजली चोरी का मुकदमा दो, वाह जी वाह!

0 minutes, 1 second Read
  • एक कनेक्शन पर बिजली चोरी में दो मुकदमा हुआ दर्ज
  • बाप-बेटे को बिना जांच किए ही भेजा जुर्माना
  • अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस

उत्तर प्रदेश बिजली निगम के कर्मचारी बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने में जुटे हैं। बड़ौत में बिजली चोरी में पिता और बेटे के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमे दर्ज करा दिए गए।

बिजली उपभोक्ताओं के हित में काम कर रही हो, लेकिन इसके बावजूद भी निगम के कर्मचारी लगातार उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने में जुटे हैं। हाल ही में ऊर्जा निगम का एक कारनामा उजागर हुआ है, जिसमें एक मकान व एक कनेक्शन नंबर होने के बावजूद बिजली कर्मचारियों ने बिना जांच किए बिजली चोरी में पिता व उसके बेटे के खिलाफ अलग-अलग बिजली चोरी में मुकदमे दर्ज करा दिए हैं।

मामला विद्युत वितरण खंड बड़ौत द्वितीय से जुड़े गांवड़ी का है, जहां पर अवैध उगाही के चक्कर में बिजली कर्मचारियों ने बिना जांच पड़ताल किए गांव के बिजेन्द्र पुत्र वेदपाल व उसके बेटे गौरव पुत्र बिजेन्द्र के खिलाफ अलग-अलग बिजली चोरी में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर दिया।

आपको बता दें कि बिजेन्द्र पुत्र वेदपाल ने अपने मकान पर बिजली आपूर्ति के लिए विभाग से एक बिजली कनेक्शन नंबर 9092918481 लिया था। जिस पर गत सिंतबर माह में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी होना दर्शाया और मनमानी करते हुए कनेक्शनधारक बिजेन्द्र की बजाए उसके बेटे गौरव के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज करा दिया और 15 सिंतबर को जुर्माना वसूलने के लिए गौरव को 45,453 रूपये का नोटिस भेजा।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com