ग्रीन सेल्फी अभियान व ‘अर्थ-डे कांटेस्ट 2020’ के जरिये दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए एनवायरमेंट क्लब की ओर से ऑनलाइन सोशल मीडिया पर ग्रीन सेल्फी और अर्थ डे कांटेस्ट 2020 चलाया गया। इस अभियान के तहत 100 से ज्यादा लोगों की सेल्फी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रकाशित कर हरियाली का संदेश दिया। ‘ग्रीन सेल्फी’ के तहत लोगों ने अपने घर में लगे पेड़-पौधों के साथ सेल्फी भेजी, वहीं ‘अर्थ डे कांटेस्ट’ 2020 में करीब 50 लेख क्लब को प्राप्त हुए, कॉन्टेस्ट का विषय- ‘लॉकडाउन से प्रकृति में बदलाव’ रहा। जिसमें वैभव शर्मा, अर्पित बंसल, सोनू सिखेड़ा, मोनिका मित्तल, समेरीटन्स ऑल अराउंड के लेख सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में रखकर प्रकाशित किए गए।
देखें आज का लाइव: किम जोंग उन की हालत खराब।। पाकिस्तान में बुजुर्ग हुआ प्रेग्नेंट।। पृथ्वी दिवस का जानें इतिहास ।। कोरोना का कैसे फायदा उठा रहे हैं अधिकारी
Share this content: