Loading Now

ग्रीन सेल्फी अभियान व ‘अर्थ-डे कांटेस्ट 2020’ के जरिये दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ग्रीन सेल्फी अभियान व ‘अर्थ-डे कांटेस्ट 2020’ के जरिये दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Thumbnail_%2Bcopy ग्रीन सेल्फी अभियान व 'अर्थ-डे कांटेस्ट 2020' के जरिये दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

मेरठ। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए एनवायरमेंट क्लब की ओर से ऑनलाइन सोशल मीडिया पर ग्रीन सेल्फी और अर्थ डे कांटेस्ट 2020 चलाया गया। इस अभियान के तहत 100 से ज्यादा लोगों की सेल्फी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रकाशित कर हरियाली का संदेश दिया। ‘ग्रीन सेल्फी’ के तहत लोगों ने अपने घर में लगे पेड़-पौधों के साथ सेल्फी भेजी, वहीं ‘अर्थ डे कांटेस्ट’ 2020 में करीब 50 लेख क्लब को प्राप्त हुए, कॉन्टेस्ट का विषय- ‘लॉकडाउन से प्रकृति में बदलाव’ रहा। जिसमें वैभव शर्मा, अर्पित बंसल, सोनू सिखेड़ा, मोनिका मित्तल, समेरीटन्स ऑल अराउंड के लेख सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में रखकर प्रकाशित किए गए। 

देखें आज का लाइव: किम जोंग उन की हालत खराब।। पाकिस्तान में बुजुर्ग हुआ प्रेग्नेंट।। पृथ्वी दिवस का जानें इतिहास ।। कोरोना का कैसे फायदा उठा रहे हैं अधिकारी

इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सावन कन्नौजिया ने बताया कि सभी कॉन्टेस्ट और ग्रीन सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन ही “ई- सर्टिफिकेट” जारी कर क्लब सम्मानित करेगा। तो वही ‘अर्थ डे कांटेस्ट 2020’ के सर्वश्रेष्ठ 5 लेखों के लेखकों को अपने आगामी कार्यक्रम में सम्मानित करेगा।
इस मौके पर क्लब ने “अर्थ को बचाओ नहीं तो अनर्थ हो जाएगा” का नारा दिया। 
क्लब की टीम ने भी अपने घर से ही एक एक शब्द लिखकर पूरा एक नारा बनाकर उसे पृथ्वी दिवस पर अपने अकाउंट से प्रकाशित किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कॉन्टेस्ट के निर्णायक मंडल में पायल शर्मा और सुषमा गुप्ता मौजूद रहे।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Share this content:

About The Author

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com