जमीन के अंदर मिला इतना सोना कि खरीद लेंगे पाकिस्तान जैसे कई देश
eradio india || भारत की धरती विभिन्न प्रकार की सम्पदाओं से लबालब भरी है। बचपन में हम जो कहानियां सुना करते थे आज एकदम से वो चरितार्थ होती दिखीं। भारत के उत्तर प्रदेश से ऐसी खबर आई है जो शायद पूरे विश्व को भारत के बारे में अपना नजरिया बदलने को मजबूर कर देगा। यहां से तीन हजार सोने का अयस्क मिला है। इस अयस्क से अगर सोना निकाला जाये तो भारत को मिलेगा डेढ़ हजार टन सोना यानी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत होगी तकरीबन बारह लाख करोड़।जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया यानी जीएसआई की टीम पिछले पंद्रह साल से इस मामले में सोनभद्र में काम कर रही थी। आठ साल पहले टीम ने ज़मीन के अंदर सोने के ख़जाने की पुष्टि कर दी थी। यूपी सरकार ने अब इसी सोने की खुदाई करने के मक़सद से इस टीले को बेचने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Share this content: