- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
कोरोनावायरस को लेकर पूरी दुनिया में अलग-अलग दावे किए जा रहे थे इसी बीच एक सनसनीखेज दावा सबके सामने आया है, जिसके तहत यह बताया गया है कि #कोरोनावायरस हवाओं के माध्यम से भी एक दूसरे में फैलता है। हवाओं से कोरोना फैलने वाली इस खबर ने दुनिया में नई तरह का जहर घोल दिया है।
दुनिया के 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों का यह दावा है कि कोरोनावायरस हवाओं के माध्यम से भी एक दूसरे में फैलता है, हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में यह दावा किया गया है। इसके आधार पर डब्ल्यूएचओ से यह आग्रह भी किया गया कि वह इस रोग से सम्बंधित अपनी अनुशंसा को बदले।
डब्ल्यूएचओ अभी तक यही मानता रहा है कि मुंह से निकलने वाले छोटे-छोटे ड्रॉपलेट्स या पानी की बूंदों के माध्यम से ही कोरोना एक दूसरे तक फैलता है, इसके अलावा किसी चीज को छूने से फैलता है या फिर किसी रोगी के से ज्यादा संपर्क में रहने से फैलता है। इन अवधारणाओं को बदलने की बिल्कुल आवश्यकता बताई जा रही है और यह भी कहा जा रहा है कि अगर ऐसा ना हुआ तो आने वाले वक्त में इंसानों के लिए बहुत बुरा साबित होगा।